नि:शुल्क कोचिंग से 38 छात्रों ने उत्तीर्ण की CSE परीक्षा

नि:शुल्क कोचिंग नि:शुल्क पुस्तक योजना एक पहल इंडिया में नि:शुल्क अध्यनरत मेधावी जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में, 38 छात्रों ने उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया है वर्ष 2024 25 में जारी किए गए CSE (सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन) के परिणाम में IAS में एक छात्र साक्षात्कार में सम्मिलित हुआ और RAS साक्षात्कार में चार छात्र इस वर्ष सम्मिलित होंगें। 33 छात्र एवं छात्राओं ने RAS प्रारंभिक परीक्षा 2024 को उत्तीर्ण किया है।
एक पहल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव अमित सिंह जी ने बताया कि एक पहल इंडिया एक भावना है जो आज हर एक जरूरतमंद छात्र के साथ जुड़कर उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रही है। जो छात्र एवं छात्राएं पैसे और संसाधनों के अभाव में IAS बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह एक सशक्त माध्यम है। सीनियर आईएएस ऑफिसर डॉ नीरज के पवन सर के समय समय पर दिए गए मार्गदर्शन और मोटिवेशन के कारण ही यह संभव हो पाया है ।
प्रदीप बूढवाल
IAS interview faced 2024
सीमित स्टडी मैटेरियल और बार-बार रिविजन जरूरी :-
मैंने अपनी सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी की शुरुआत 2020 में एक पहल इंडिया निःशुल्क कोचिंग निःशुल्क पुस्तक योजना के साथ की थी। मैंने वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में लगातार दोनों बार IAS मेंस क्वालीफाई किया है इस सफलता में एक पहल इंडिया के नोट्स और देव अमित सर के मार्गदर्शन के साथ बार-बार विषय का रिवीजन और स्वयं के द्वारा तैयार किए गए शॉर्ट नोट्स अहम योगदान रहा है।