तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक उछला!

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक उछला!

शेयर बाजार से बड़ी खबर है—कल की भारी गिरावट के बाद आज 8 अप्रैल को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 74,300 के पार पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी 400 अंकों की उछाल के साथ 22,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त है, खासकर मेटल और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में तेज़ी देखने को मिल रही है।
बाजार में इस तेजी के तीन अहम कारण माने जा रहे हैं:
पहला—एशियाई बाजारों में मजबूती, जहां जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 6% चढ़ा है और हांगकांग का हैंगसेंग भी 2% की तेजी में है।
दूसरा—गिफ्टी निफ्टी, जो NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होता है, उसमें भी 1.5% की बढ़त दिखाई दी, जिससे संकेत मिला कि बाजार ऊपर खुल सकता है।
तीसरा—टेक्निकल संकेत, जहां निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के चार्ट्स ओवरसोल्ड RSI लेवल दिखा रहे हैं, जिससे बाजार में शॉर्ट-कवरिंग और नई खरीदारी का माहौल बना है।


हालांकि, याद दिला दें कि 7 अप्रैल को बाजार में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 2226 अंक और निफ्टी 742 अंक गिरा था। इस गिरावट के चलते निवेशकों की करीब 15 लाख करोड़ रुपये की वेल्थ स्वाहा हो गई थी।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी हलचल रही—जहां अमेरिका के डाउ जोन्स में करीब 0.91% की गिरावट रही, वहीं यूरोप के FTSE, DAX और IBEX इंडेक्स में 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
फिलहाल बाजार की चाल फिर से सकारात्मक दिख रही है, लेकिन ग्लोबल संकेतों पर नजर बनाए रखना बेहद ज़रूरी है.. हमारी यही सलाह है—निवेश सोच-समझकर करें और अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखें।