छुट्टी के बाद शेयर बाजार में गदर, सेंसेक्स 1600 अंक चढ़ा

छुट्टी के बाद शेयर बाजार में गदर, सेंसेक्स 1600 अंक चढ़ा

लंबे वीकेंड की छुट्टी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त जोश में नजर आया। जैसे ही बाजार खुला, बुल्स का दबदबा दिखाई दिया और सेंसेक्स 1600 अंकों की जोरदार छलांग लगाकर 76,783 के पार पहुंच गया। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा — इसने 500 अंकों की उछाल के साथ 23,330 का स्तर छू लिया।

बाजार में तेजी की मुख्य वजहें

इस तूफानी तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है हैवीवेट शेयरों में तगड़ी खरीदारी।

  • HDFC Bank में 3% की तेजी

  • ICICI Bank में लगभग 2.87% की उछाल

  • Tata Motors सबसे चमकता सितारा रहा, जिसने 5.28% की उछाल दर्ज की

  • L&T और Mahindra & Mahindra भी 4% से ज्यादा चढ़े

  • BSE के टॉप 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए

  • सिर्फ Nestle और ITC में मामूली गिरावट देखने को मिली

Nifty Bank भी इस तेजी से अछूता नहीं रहा — 1127 अंकों की उछाल के साथ 52,130 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

बाजार का मूड: पॉजिटिव

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, यह तेजी कॉर्पोरेट नतीजों के बेहतर रहने की उम्मीद, विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आई है।