सलमान खान को धमकी देने वाला गीतकार गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पिछले कुछ हफ्तों में कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं, जिनसे मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है। धमकियों के चलते अब तक कई गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। आइए जानते हैं पूरी घटना सिलसिलेवार।
पहली घटना, 25 अक्टूबर:
NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक धमकी भरा मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान और जीशान पैसे नहीं देते, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया।
दूसरी घटना, 30 अक्टूबर:
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा ने धमकी भरा मैसेज भेजा, जिसमें उसने सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। उसने लिखा था कि यदि सलमान पैसे नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा। पुलिस ने आजम को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है।
तीसरी घटना, 4 नवंबर:
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक और मैसेज भेजा गया, जिसमें सलमान खान से कहा गया कि वे काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी माँगें या फिर 5 करोड़ रुपये दें। ऐसा न करने पर उनकी जान को खतरा बताया गया। इस धमकी के सिलसिले में पुलिस ने कर्नाटक से विक्रम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
चौथी घटना, 7 नवंबर:
एक और धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस को भेजा गया। इसमें एक गीतकार सोहेल पाशा ने अपने गाने 'मैं सिकंदर हूँ' के ज़रिए सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा और धमकी दी कि अगर एक महीने के भीतर गाना पॉपुलर नहीं हुआ, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने सोहेल पाशा को कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाशा चाहता था कि उसका गाना मशहूर हो, इसी वजह से उसने धमकी का सहारा लिया।
सलमान खान को मिली इन लगातार धमकियों के कारण मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। साथ ही, इन धमकियों की तह तक जाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम लगातार जांच कर रही है।