कोटा में पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला !
बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ता रहे असलम शेर खान उर्फ चिंटू का पुलिस ने शहर में शुक्रवार को जुलूस निकाला। बदमाश को पुलिस जीप से चौपाटी तक लेकर आई और उसके बाद फर्नीचर मार्केट तक उसे पैदल जुलूस निकालते हुए लेकर पहुंची। पुलिस के अनुसार बदमाश से वारदात स्थल की तस्दीक करवाना था। पुलिस ने बताया कि दादाबाडी निवासी फारूख ने जून में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि प्रोटेक्शन मनी के नाम पर असलम शेर, दानिश, गोलू पाटन और मोहसीन ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल की नोक पर गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए। आरोपी उसे रावतभाटा रोड ले गए। आरोपियों ने उससे बंदूक की नोक पर एक लाख रूपए महिना प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की। नहीं देने पर घर पर ग्रेनेड फैंकने की धमकी दी।इसके बाद वहां उसे छोड़कर फरार हो गया। मामले की फारूक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी को दौसा के पास से पकड़ा गया था। शुक्रवार को आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला और मौके की तस्दीक करवाई।