चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी , सोने की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर

चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी , सोने की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर

जयपुर में मंगलवार का दिन चांदी के लिए बेहद खास रहा. जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जहाँ चांदी 94,900 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई. एक दिन में चांदी की कीमत में 1800 रुपए (1.93 फीसदी) की वृद्धि दर्ज की गई. हाजिर बाजार में चांदी दिन में 95,500 रुपए प्रति किलो तक बेची गई। वहीं, सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 600 रुपए प्रति दस ग्राम फिसल कर 76,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. जेवराती सोना भी 71,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी के मुताबिक, तीन कारोबारी सत्र से चांदी हर दिन कीमत का नया रिकॉर्ड बना रही है.

शनिवार को जयपुर में चांदी 92,100 रुपए प्रति किलो थी, जो सोमवार को बढ़कर 93,100 रुपए हो गई. शुद्ध सोने की कीमत भी 20 मई को 76,700 रुपए तथा जेवराती सोना 72,100 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इस माह अब तक चांदी की कीमत में 13.92 फीसदी और सोने की कीमत में 3.18 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी और सोने की कीमतों में यह तेजी का दौर जारी रहने की संभावना है. निवेशकों और व्यापारियों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है, और कीमतों में होने वाले इन परिवर्तनों पर नजर रखना आवश्यक है.