रविंद्र सिंह भाटी को देखने के लिये लगा तीन घंटे लंबा जाम
आलोक आश्रम में सर्वसमाज की सहमति के बाद लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने बुधवार को नागाणाधाम में माँ नागणेच्चया माता के दर्शन कर जनआशीर्वाद लिया। नागाणा में दर्शन के बाद कल्याणपुर व समदड़ी क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर देवदर्शन के साथ आमजन से रुबरु हुए। लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद भाटी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बुधवार को नागाणा पहुँचने से पहले हजारों युवाओं व ग्रामीणों की भीड़ डीजे, ढोल-थाली व फूलों की माला लिए भाटी का इंतजार करते नजर आए। 2014 की तरह इस बार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है।
भाटी को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित आलाकमान के नेताओं को हिला दिया है। इस दिन नागाणाधाम में दर्शन के बाद कल्याणपुर पहुँचने पर ग्रामीणों व युवाओं ने क्रेन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं जगह-जगह साफा-माला पहनाकर समर्थन देते नजर आए। भाटी के आगे बढ़ने के साथ ही काफिले में समर्थकों व वाहनों की तादाद बढ़ती गई। वहीं भाटी भी हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। इस दौरान मातृशक्ति भी भाटी की झलक देखने के लिए आतुर नजर आई। कोरर्णावटी-मगरावटी के साथ ही सिवांची व मालाणी क्षेत्र में भाटी के समर्थकों की तादाद को देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में दोनों ही प्रमुख पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। आज भाटी की जन आशीर्वाद यात्रा समाधि मंदिर, सिवाना, भीड़ भजन महादेवजी, देवन्दी, गोलिया, नागणेची मंदिर, महिलावास, मोकलसर, रामदेवजी मंदिर, रमणिया, काठाडी, गोगाजी मंदिर, तेलवाड़ा, मालीनाथ मंदिर, सैला, ठाकुर मंदिर, कुंडल, बैरानाड़ी, कांखी, रामदेवजी मंदिर पादरू, रामदेवजी मंदिर, मिठौड़ा, मकड़ाजी, धारणा, चामुंडा माता मंदिर, सिनैर, भैरू जी मंदिर, इंद्राणा, कोरेश