SI भर्ती रद्द होगी या नहीं? कमेटी ने मानी गड़बड़ी, अगले सप्ताह मिलेगी गुड न्यूज
SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बनी मंत्रियों की कमेटी ने परीक्षा में भारी गड़बड़ी की पुष्टि की है। कानून मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। पटेल ने बताया कि अगले सप्ताह तक इस मामले में गुड न्यूज मिलने की उम्मीद है।
बैठक में एसओजी एडीजी वीके सिंह ने अब तक हुई गिरफ्तारियों और गड़बड़ी के सबूतों पर प्रजेंटेशन दिया। कमेटी फिलहाल एसओजी से मिली रिपोर्ट पर विचार कर रही है, और 10 अक्टूबर को अगली बैठक में परीक्षा रद्द करने या नहीं करने पर फैसला लिया जाएगा।
पटेल ने कहा, "अब तक 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई और लोग भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई धांधलियों को उजागर करेंगे।"