जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था का गोल्डन माइक-2, जेकेके में 15 सितंबर को जुटेंगे उभरते हुए कलाकार

जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था का गोल्डन माइक-2, जेकेके में 15 सितंबर को जुटेंगे उभरते हुए कलाकार

जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था की पहल
गोल्डन माइक-2 प्रोग्राम का होगा आयोजन
15 सितंबर को जेकेके में होगा विशेष कार्यक्रम 
म्यूजिक नाइट में गायक कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
प्रतिभाशाली नव कलाकारों के टैलेंट को मिलेगा एक मंच 
जनता दरबार न्यूज़ निभा रहा मीडिया पार्टनर के रूप में विशेष भूमिका
नारायणा हेल्थ, अनुकंपा गु्रप, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन का रहेगा सहयोग
संगीतमय शाम में मिलेगा नये कलाकारों को प्रोत्साहन 

राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आगामी 15 सितंबर को शाम साढ़े 5 बजे से संगीतमय शाम का आयोजन होने जा रहा हैं। जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था के गोल्डन माइक-2 कार्यक्रम में गायक कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था के साथ में नारायणा हेल्थ, अनुकंपा गु्रप, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन और मीडिया पार्टनर जनता दरबार न्यूज के म्यूजिक नाइट में नए-नए गायक कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 

जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब संस्था के अध्यक्ष शंकर लाल गर्ग के अनुसार गोल्डन माइक- 2 का 15 सितंबर 2024 को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले अनुकम्पा ग्रुप के चेयमैन गोपाल गुप्ता, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन आनंद पोद्दार सहित गणमान्यजनों की मौजूदगी में गोल्डन माइक-2 के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस संगीतमय शाम में इंडियन आइडल के विभिन्न प्रदेश के गायक कलाकार इस म्यूजिक नाइट को सवारेंगे। 

जयपुर अंकुर कला कुटुम्ब संस्था द्वारा आयोजित इस म्यूजिक नाइट में संजय माथुर, मुकेश पारीक, पिंकी देवाना, मधु भाट, एन.के पुरोहित, नीरज पुरोहित, प्रियंका शर्मा, मिताली वर्मा, प्रणव पारीक आदि विभिन्न गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि ये संस्था नये-नये कलाकारों को प्रोत्साहित करती है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। पूर्व में संस्था के द्वारा आयोजित प्रथम गोल्डन माइक का 8 अक्टूबर 2023 को सफल आयोजन किया गया था।