आनंदपाल एनकाउंटर- सीबीआई कोर्ट में मामला, न्याय वहीं से होगा - संदीप शर्मा

आनंदपाल एनकाउंटर- सीबीआई कोर्ट में मामला, न्याय वहीं से होगा - संदीप शर्मा

बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले को लेकर कहा कि मामला सीबीआई कोर्ट में चल रहा है और जो भी न्याय होगा, वह सीबीआई कोर्ट के द्वारा ही होगा. उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट जो भी चाहेगी, वह मुकदमा आगे जाकर चलेगा. पेपर लीक मामले को लेकर संदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई हो रही है.  उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई हो रही है, इसे लेकर पूरा युवा भाजपा को धन्यवाद दे रहा है.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में इन्होंने अपने ही नेता को बोर्ड में तैनात किया, जिसके कारण लगातार पेपर लीक की घटनाएं होती रहीं. संदीप शर्मा ने कहा कि कीरोड़ी लाल मीणा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वह लगातार पेपर लीक के मामले उठा रहे हैं. उनके सुझाव का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पेपर लीक के मामलों में गंभीर होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक की घटना में जो भी शामिल है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.