बारां -खेत में मिले अधजले मानव कंकाल मर्डर का खुलासा
पुलिस अधीक्षक बांरा राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 8 को फरियादी हंसराज माली ने एक रिपोर्ट दी थी कि खेत पर जाते समय पर जाते समय फूलचन्द की लाश चन्द्रमोहन नागर के खेत में आधी जली हालत में लाश मिली. साथ में मोटर साईकील भी थी. घटना की गभींरता को देखते हुऐ उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया. टीम का गठन करके जांच शुरू की. गठित पुलिस टीम के द्वारा और डीएसटी टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर जानकारी जुटाई गई. हत्या के प्रकरण में राधेष्याम पुत्र भवंरलाल माली आरोपी को पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
जांच में सामने आया है कि मृतक व आरोपी आपस में रिष्ते में चाचा-भतीजे है. दोनों ही हाली के रूप में मजदूरी का कार्य करने हेतु गऊघाट से आकर बामला में करीब 23-24 साल के लगभग से रह रहे थे. आरोपी ने बताया कि फुलचन्द चाचा ने मेरी पत्नि के साथ 22 साल पहले गलत काम करने की नियम से छेडछाड की थी जो बात मेरी पत्नि ने उस वक्त मुझे बताई थी. जब से ही उक्त घटना की बात को में अपने मन में रखकर बैठा हुआ था ओर मेरे चाचा से बदला लेने की नियत से सही समय का इन्तजार कर रहा था. जैसे ही मुझे शनिवार को मौका मिला तो मैने मेरे चाचा फुलचन्द को मेरे पास खेत पर मेहमान आने की बात बोलकर खेत पर बुलाया ओर बातचीत के दौरान मौका पाकर उसकी हत्या कर लाश व मोटरसाईकिल को घटना स्थल से कुछ दूर दूसरे के खेत में ले जाकर लाश को मोटरसाईकिल पर डाल कर उसपर पेट्रोल छिडकर आग लगा कर जला दी. जिससे लाश की पहचान नही हो सके. साथ ही मौके से हत्या के सबूत भी मिटाने का प्रयास किया.