सीएम शर्मा और जोशी लोकसभा क्लस्टर बैठक में हुए शामिल
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज उदयपुर के भुवाणा स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता क्लस्टर बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर लोकसभा चुनाव के आगामी कार्यक्रमों व कार्ययोजना को लेकर चर्चा की. इस बैठक में उदयपुर, चित्तौडगढ़ और बांवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा व विधानसभा की प्रबंधन समिति, कोर टीम बन चुकी है और लोकसभा के कार्यालय भी खुल गए. अब नामांकन से लेकर चुनाव और मतगणना तक के लिए कार्ययोजना बनाकर अपनी भूमिका तय करनी है, तेज गति से काम करना है. हर बूथ पर एक-एक घर तक पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करवाना है और अपने बूथ पर रिकॉर्ड मतों से बीजेपी को जीत दिलवानी है.
जोशी ने कहा कि जिन लोगों ने 50 साल तक देश पर शासन किया और दोहन किया. जनता को सिर्फ नारे और वादे दिए काम कुछ नहीं किया. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल में मां भारती का वैभव बढ़ाने के साथ ही ऐतिहासिक काम किए. आज पूरा विश्व भारत की तरफ देखता है. देश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचा जो मोदी सरकार की लाभार्थी योजना से ना जुडा हो. देश की जनता को पीएम नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है यह विश्वास इस लिए आया क्योकि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए देश को परिवार माना और अपना प्रत्येक क्षण देश को समर्पित कर काम किया. इसलिए इन दस वर्षों में भारत का मान बढ़ा, सौलर ऊर्जा, योग और मोबाईल उत्पादन सहित अनेक क्षेत्रों में भारत दुनिया का नेतृत्व करने लगा है, अब रक्षा उत्पादों का भारत आयात ही नहीं निर्यात भी कर रहा है, डेयरी उत्पादों और कृषि उत्पादों में भारत शीर्ष पांच देशों में पहुंच गया है.