चौमू पुलिस ने चोरी के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर के चौमूं थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चुराई गई दो बाइक बरामद की हैं. थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी 2024 को दोपहर में तहसील परिसर के सामने शंकरलाल शर्मा अपने निजी काम से आया था. बाइक खड़ी करके तहसील में वह अपने काम से चला गया. करीब 1 घंटे बाद आकर वापस देखा तो बाइक गायब मिली.
पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन इससे पहले ही आरोपी किसी अन्य वारदात में सीकर पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. जहां पर दोनों आरोपी जेल में बंद थे. पुलिस ने सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने 6 से अधिक चोरी की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.