नगर निगम ग्रेटर जयपुर का स्वच्छता अभियान

नगर निगम ग्रेटर जयपुर का स्वच्छता अभियान

जयपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में श्रेष्ठ रैंक लाने के प्रयास में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा शहर की दीवारों का सौंदर्यकरण तेजी से किया जा रहा है. आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत गोपालपुरा फ्लाईओवर की साइड वॉल से की गई है. दीवारों से रेड स्पॉट, पोस्टर, और बैनर हटाकर पहले सफाई की गई और फिर पुताई कर वॉल पेंटिंग की गई. वॉल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया.

दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिये स्वच्छता के संदेश दिए जा रहे हैं जैसे- "गंदगी से नाता तोड़ो, सफाई से नाता जोड़ो।""जब भी बाजार जाएं, कपड़े का थैला लेकर जाएं।""गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण करें. आगामी दिनों में सांगानेर फ्लाईओवर, दुर्गापुरा फ्लाईओवर, डब्ल्यूटीपी फ्लाईओवर, टोंक फाटक, जगतपुरा फ्लाईओवर, और मानसरोवर रीको एरिया फ्लाईओवर पर भी वॉल पेंटिंग कर सौंदर्यकरण किया जाएगा.