पानी की टंकी पर चढ़कर की राहुल गांधी के इस्तीफा की मांग

पानी की टंकी पर चढ़कर की राहुल गांधी के इस्तीफा की मांग

सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिंदू समाज पर की गई टिप्पणी का कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. साथ ही पानी की टंकी पर चढ़ गए. हालांकि, उनकी टिप्पणी को संसद की कार्रवाई से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ प्रदर्शनों का ​दौर जारी है.

कोटा में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बोरखेड़ा में एकत्रित हुए. यहां से वे नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से गुजरे और राहुल गांधी के पोस्टर जलाए. इसके बाद अचानक से कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़कर राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इन लोगों से समझाइश की गई. काफी देर बाद ये लोग नीचे उतरे. छात्र नेता मनीष सामरिया ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज के लिए जो कहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की. छात्र नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे कौनसे धर्म का पालन करते हैं. बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि पानी की टंकी पर चढ़े कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर नीचे उतारा गया.