न्याय के लिए दर दर भटकता फरियादी, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रह रहे रमेश मीणा की जमीन पर उनके ही रिश्तेदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया, पिछले 2 साल से रमेश मीणा ने हर चौखट पर न्याय के गुहार लगाई लेकिन आज तक उनकी जमीन से कब्जा हट नही पाया, यहां तक कि कोर्ट तक से आदेश हो गए लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद की 151 में जेल जाने के बावजूद भी कब्जा हटाना तो दूर की बात है पीड़ित रमेश मीणा पर कई मर्तबा जानलेवा हमला तक कर दिया। आज पीड़ित न्याय के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचा और करीब घंटे भर चिलचिलाती धूप में 46 डिग्री तापमान में धरने पर बैठे। क्या है पूरा मामला ये जानने के लिए जनता दरबार ने पीड़ित रमेश मीणा से खास बातचीत करी आइए आपको भी सुनाते है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में किसान मोर्चा के कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र त्यागी को जब इस मामले का पता पड़ा तो उन्होंने पीड़ित की बात सुनी और उसे न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.