गोल्डी बराड़ की मौत का दावा झूठा

गोल्डी बराड़ की मौत का दावा झूठा

गोल्डी बराड़ को लेकर अफवाहें फैली थीं कि उनकी मौत कैलिफोर्निया में हो गई है. लेकिन अब पुलिस ने इस दावे को झूठा साबित किया है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में हुए गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसकी पहचान 37 साल के जेवियर गलाडनी के तौर पर की गई है. पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूली ने कहा कि सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ की मौत की झूठी खबर फैलाई गई है और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह घटना गैंग वॉर से जुड़ी थी और पुलिस अब गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में है.  इस आरोपी का नाम डेरन विलियम है.  पुलिस के मुताबिक, डेरन विलियम और जेवियर गैलडनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कल दिन भर चली खबरों में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका में गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है. दुनिया भर से इंक्वायरी आई. इसके बाद पता चला की गोल्डी बराड़ की हत्या नहीं हुई है. गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है और उनका खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से कनेक्शन बताया जा रहा है. इस समय पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है.