सलमान के घर फायरिंग केस में आरोपी ने की आत्महत्या
मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली है. आरोपी ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाई. आरोपी की आत्महत्या की जानकारी पुलिस को 11 बजे सुबह मिली. आत्महत्या के समय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है,
लेकिन उसको बेहद गंभीर हालत में सुबह पहले सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, फिर सीएसएमटी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को 25 अप्रैल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को पंजाब से हिरासत में लिया गया था. आरोपियों पर सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में मकोका की धाराएं लगी हैं. इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्वोई और लॉरेंस बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है. कुल 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है.