"किड्स फेस्टिवल" और कार्निवाल का भव्य आयोजन

"किड्स फेस्टिवल" और कार्निवाल का भव्य आयोजन

होली के रंगीन उत्सव में जवाहर कला केंद्र के "शिल्प ग्राम" में 22 एवम् 23 मार्च को दो दिवसीय "किड्स फेस्टिवल" और कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया.जयपुर की नई उभरती हुई म्यूजिक एकेडमी "हार्मोनिक हाइट्स "और म्यूजिक बैंड "रहगुजर" के डायरेक्टर और जबरदस्त प्रतिभाशाली सिंगर और म्यूजिक आर्टिस्ट अध्यात्म एवम् आविर्भाव जगधारी और तन्मय सक्सेना ने अपने शानदार गीतो और स्टेज परफॉर्मेंस से जयपुराइट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हार्मॉनिक हाइट्स की तरफ से आयोजित,संगीत और नृत्य की प्रतियोगिता के आयोजन में जजेज की भूमिका डॉ भार्गवी, प्रो. वन्दना,मशहूर नृत्यांगना मीरा सक्सेना और डॉ कविता माथुर ने निभाई. रामाज कुर्ती और रिसोर्ट, वेदरूप सलून, टी - कनेक्ट और राज लुधियाना ग्रुप ने कई सारे गिफ्ट्स को स्पॉन्सर करके सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. मंच संचालन कृति ने किया और टीम के सभी युवा मेम्बर्स युगांशी, उत्कर्ष , आजिंक्य, यर्थाथ, पावनी, हर्षुल और छवि ने अपने अनवरत प्रयासो से इवेंट में चार चाँद लगा दिये.