हरियाणा मार्का नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा

हरियाणा मार्का नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा

राजस्थान के मुंडावर के ततारपुर क्षेत्र के गांव खुशालबास से आज बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी थाना खैरथल पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध नकली शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है।

इस छापेमारी में पुलिस ने 50 लीटर स्प्रिट, एक शराब बनाने की मशीन, 4000 खाली पव्वे, 300 ढक्कन और हरियाणा मार्का के लेबल बरामद किए हैं। आरोपी सुरजीत पुत्र प्रीतम सिंह रायसिख अपने ही घर को शराब की फैक्ट्री में तब्दील कर चुका था और नकली शराब तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई कर रहा था। इस पूरी कार्रवाई को CI विद्या कुमारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के ASI गिर्राज चावड़ा बीते 5 दिनों से इस नेटवर्क पर नजर रखे हुए थे।

चौंकाने वाली बात यह रही कि स्थानीय थाना पुलिस तक को इस कार्रवाई की भनक नहीं लगने दी गई, जिससे ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। सूत्रों की मानें तो यह नकली शराब का नेटवर्क काफी समय से गांव में सक्रिय था, लेकिन आरोपी इतनी सफाई से काम कर रहा था कि किसी को शक तक नहीं हुआ। गांव में इस तरह का लघु उद्योग खड़ा कर, आरोपी लखपति बनने के सपने देख रहा था, लेकिन आबकारी विभाग की सक्रियता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। CI विद्या कुमारी ने बताया कि — "गांव में लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं। आज पुख्ता सूचना के आधार पर दबिश दी गई और यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के बाद और भी ठिकानों का खुलासा हो सकता है।"