SRH को हराकर KKR टीम बनी चैंपियन

SRH को हराकर KKR टीम बनी चैंपियन

आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला खत्म हो गया है और नया चैंपियन मिल गया है. जी हां, आप सही सुन रहे हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार IPL खिताब अपने नाम किया है. रविवार को चेन्नई में हुए फाइनल मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर बना लिया चैंपियन. यह KKR की तीसरी IPL जीत है, इससे पहले यह टीम 2012 और 2014 में भी खिताब जीत चुकी है. इस टीम की सबसे खास बात यह रही की कोलकाता ने इस सीजन में अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को मेंटर बनाया और गंभीर ने अपनी टीम को 'लाइसेंस टु किल' का आदेश दिया, जिससे उनके खिलाड़ी आजादी से खेल सके.

कोलकाता की टीम इस सीजन सबसे आक्रामक बैटिंग करने वाली टीमों में शामिल रही. कोलकाता ने सीजन में पावर-प्ले में 7 बार 70 से ज्यादा रन बनाए। टीम ने इस साल 7 मैचों में 200+ का स्कोर भी बनाया.