पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, ब्लड सैंपल बदलने के आरोप
पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को पुणे के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरी हरलोर को नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग आरोपी के दो बार ब्लड टेस्ट किए गए थे, जिसमें से पहले टेस्ट का रिपोर्ट नेगेटिव आया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में ब्लड में ऐल्कोहॉल की मात्रा पाई गई थी. इसका मतलब है कि पहले टेस्ट में बदलाव किया गया था.
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने ही डॉक्टरों से ब्लड सैंपल बदलने के लिए कहा था. डॉक्टरों ने ओरिजनल सैंपल को डस्टबिन में फेंक दिया था और किसी अन्य शख्स का सैंपल लेकर रिपोर्ट बनाई थी, जिसने शराब नहीं पी थी. मामले में अब तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें डॉक्टरों के अलावा नाबालिग के पिता और दादा भी शामिल हैं. बता दें कि 18-19 मई की रात कार्यालय से लौटते समय एक लग्जरी कार ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. आगामी दिनों मामले में और खुलासे की उम्मीद है.