मंत्री गौतम कुमार दक आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ।

मंत्री गौतम कुमार दक आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ।

राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )  सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन विभाग व सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने रामसिंहपुरा स्थित राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित पेंशन उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की । इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री सर्किट हाऊस पहुँचे ,जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । सर्किट हाऊस में भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं सहित राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री का साफा एंव माला पहनाकर स्वागत किया गया । सर्किट हाऊस के बाद जिला प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रदेश के 88 लाख पेंशनधारियों से संवाद किया गया है , साथ ही पेंशनधारियों को प्रदेश सरकार द्वारा के खातों में की 1037 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित कर गरीब किसान, महिलाओं व युवाओं के कल्याण का कार्य किया है । झुन्झुनू में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी पेंशन उत्सव समारोह में वीसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 88 लाख से अधिक पेंशनर्स के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1037 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बटन दबाकर हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व गरीब को गणेश मानकर सेवा करने वाले मुख्यमंत्री ने पेंशन राशि 1 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1150 रूपये प्रतिमाह करने की जो घोषणा की थी उसे साकार कर प्रदेश के 88 लाख पेंशनर्स को तोहफा दिया है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 6 माह के कार्यकाल में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए ईआरसीपी योजना का शुभारंभ कर संवेदनशीलता व दूरदर्शिता का परिचय दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश व जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्य करेंगे। सवाई माधोपुर दौरे के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद में पौधरोपण कर पेड़ लगाओ पेड बचाओ का भी संदेश दिया ।