नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्यवाही, 28 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 4 केन्टर सामान जब्त

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्यवाही, 28 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 4 केन्टर सामान जब्त

जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सतर्कता शाखा की टीम के द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में जय क्लब अशोक मार्ग, एसएमएस अस्पताल के बाहर, बांगड़ अस्पताल के बाहर, जेके लॉन अस्पताल, डब्ल्यूटीपी जेएलएन मार्ग, पत्रिका गेट, बजाज नगर पुलिस थाने के पास, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन के गेट नं. 1 व 2, बीटू बाईपास से पिंजरापोल गौशाला हल्दीघाटी, कुम्भामार्ग चौराहा, इण्डियागेट चौराहा, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, सेक्टर-5 प्रताप नगर, सांगानेर थाने के सामने इत्यादि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 28 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 4 केन्टर सामान जब्त किया. 

उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में जय क्लब अशोक मार्ग, एसएमएस अस्पताल के बाहर, बांगड़ अस्पताल के बाहर, जेके लॉन अस्पताल, डब्ल्यूटीपी जेएलएन मार्ग, पत्रिका गेट, बजाज नगर पुलिस थाने के पास, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन के गेट नं. 1 व 2, बीटू बाईपास से पिंजरापोल गौशाला हल्दीघाटी, कुम्भामार्ग चौराहा, इण्डियागेट चौराहा, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, सेक्टर-5 प्रताप नगर, सांगानेर थाने के सामने इत्यादि स्थानों अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया कार्यवाही के दौरान 04 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 28 हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.