गलता ठिकाने के चतुर्भुज जी मंदिर का पाटोत्सव मनाया गया

गलता ठिकाने के चतुर्भुज जी मंदिर का पाटोत्सव मनाया गया

गलता ठिकाने के छोटी चौपड़ स्थित मंदिर श्री रूप चतुर्भुज में भगवान श्री चारभुजानाथ का प्राकट्य उत्सव ( पाटोत्सव ) अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर शुक्रवार दिनांक 10 मई 2024 को गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में मनाया गया. जयपुर की स्थापना के समय से प्रतिष्ठित चतुर्भुजनाथ के श्री विग्रह का कलशयात्रा के उपरान्त वैदिक विधि से मंत्रोच्चरण के साथ पंचामृत, पंचमेवा, फलों, पंचद्रव्यों, सर्वऔषधि, हरिद्राचूर्ण, सहस्त्रधारा, फलों के रस इत्यादि से अभिषेक किया गया.

दिव्य प्रबन्ध व स्तोत्र पाठ आदि का वाचन विद्वानों द्वारा किया गया. भगवान का अतिआकर्षक श्रृंगार किया गए एवं भोग के पश्चात गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने  भगवान की आरती की. इसके पश्चात सभी भक्तों को शठारी पंचामृत, हरिद्राचूर्ण, आदि दिए गए. सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की.