Wankhede में RCB की ऐतिहासिक जीत!

आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम बना जंग का मैदान.जहां आरसीबी ने 3619 दिन बाद मुंबई इंडियंस को उसी के घर में शिकस्त दी!”“टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में मुंबई की टीम 209 रन ही बना सकी और मुकाबला आरसीबी ने 12 रनों से जीत लिया।”
“क्रुणाल पांड्या बने आरसीबी के जीत के हीरो – पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया। नमन धीर, मिचेल सेंटनर और दीपक चाहर को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया।”
“मुंबई की शुरुआत रही बेहद खराब। रोहित शर्मा एक बार फिर फेल – सिर्फ 17 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। वहीं सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।”
“कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं – 34 गेंदों पर 89 रन की तूफानी साझेदारी की। हार्दिक ने मात्र 15 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।”
“लेकिन इस साझेदारी के बावजूद मुंबई को जीत नसीब नहीं हुई। आरसीबी के गेंदबाजों – खासकर हेजलवुड, यश दयाल और क्रुणाल ने आखिरी ओवर्स में शानदार वापसी की। मुंबई को सीज़न की चौथी हार झेलनी पड़ी है और टीम पॉइंट टेबल में फिसलकर आठवें पायदान पर पहुंच गई है।”
“वहीं, आरसीबी अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में 6 अंक हैं और नेट रन रेट 1.015 हो चुका है।”
“क्या मुंबई इंडियंस वापसी कर पाएगी? और क्या आरसीबी इस लय को बरकरार रखेगी? जानिए आईपीएल की हर बड़ी खबर सबसे पहले, सिर्फ हमारे साथ!”