Ayushmann की पत्नी ताहिरा फिर कैंसर की चपेट में

Ayushmann  की पत्नी ताहिरा फिर कैंसर की चपेट में

बॉलीवुड से इस वक्त एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. आयुष्मान खुराना की पत्नी और मशहूर लेखिका ताहिरा कश्यप एक बार फिर जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं.

 2018 में ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली ताहिरा अब दोबारा उसी बीमारी की चपेट में आ गई हैं. इस चौंकाने वाले खुलासे की जानकारी खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा –7 साल पहले कैंसर हुआ था... तब से लगातार स्क्रीनिंग करवाती रही... लेकिन अब फिर से गांठ मिली है। मेरे लिए ये राउंड 2 है।’”“ताहिरा का हौसला और खुलापन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स का सपोर्ट उमड़ पड़ा है। सब उन्हें ढेर सारी दुआएं और पॉजिटिव एनर्जी भेज रहे हैं. “ताहिरा ने पहले भी कैंसर से मजबूती से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर वो उसी जंग के लिए तैयार हैं। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश उनके साथ है।”