सीकर ने उदयपुर को हराकर जीती राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड, भारत शर्मा का शानदार शतक

सीकर ने उदयपुर को हराकर जीती राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड, भारत शर्मा का शानदार शतक

 राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के तत्वाधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में हुआ। फाइनल में सीकर ने उदयपुर को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। सीकर की जीत में भारत शर्मा ने नाबाद 137 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 242/8 का स्कोर बनाया, जिसमें करण सिंह राजावत ने 85 रन, मोहित जैन ने 46 और अनिरुद्ध ने 24 रनों का योगदान दिया। सीकर की ओर से हिमांशु नेहरा ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अंशुल और संग्राम ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में, सीकर ने भारत शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत 245/5 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत ने अपनी नाबाद पारी में 5 छक्के और 14 चौके लगाए। दिव्य गजराज ने 39 और युवराज सिंह ने 27 रन बनाए। उदयपुर की ओर से विश्वजीत सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

समापन समारोह में RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत, हरीश चंद्र सिंह राठौर और सुभाष जोशी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में भारत शर्मा (518 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में रजत सिंह (18 विकेट), और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सचिन यादव (486 रन, 5 विकेट) शामिल रहे।