लॉटरी से किया जाएगा मिट्टी कामगारों का चयन

लॉटरी से किया जाएगा मिट्टी कामगारों का चयन

जयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा वर्ष-2024-2025 के अनुसार 1000 विद्युत चालित चाक व पगमिल (मिट्टी गूंथने की मशीन) मिट्टी के कामगारों को देने की योजना के तहत 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे उद्योग भवन के सभागार* में लॉटरी के माध्यम से 8 जिलो के 160 मिट्टी कामगारों का चयन किया जाएगा।

 माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने बताया सभागार मे उपस्थित जन लाटरी निकलेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 13 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से चयनित 1000 कामगारों को विधुत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का वितरण किया जाना है। प्रथम चरण में 25 जिलों का चयन किया गया है, उनमें से करौली जिला प्रथमता चयनित कर लॉटरी निकाली जा चुकी है। दूसरे चरण में *सवाई माधोपुर , भरतपुर, धौलपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा व बारां जिलों* की लॉटरी 13 जनवरी को निकाली जाएगी। 

उन्होंने बताया कि चयनित कामगारों को जिला मुख्यालय पर 20 के समूह में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके बाद *प्रशिक्षण प्राप्त कामगारों को राज्यस्तरीय समारोह* में विधुत चालित चाक व पगमिल (मिट्टी गुथंने की मशीन) वितरित किया जायेगा।