Jaipur के वार्ड 85 की हालत बद से बदतर, टूटी सड़कें और बहता सीवरेज बना परेशानी का सबब

Jaipur के वार्ड 85 की हालत बद से बदतर, टूटी सड़कें और बहता सीवरेज बना परेशानी का सबब

राजधानी जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 85 की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। यहाँ की टूटी हुई सड़कें, जगह-जगह कूड़े के ढेर और खुले में बहता सीवरेज का पानी स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।

नागरिकों का आरोप: नहीं सुनती पार्षद

इलाके के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद सुनीता महावर से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला। लोगों का आरोप है कि पार्षद समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं और सार्वजनिक सुविधाओं की लगातार हो रही गिरावट पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं।

पार्षद का जवाब: निगम नहीं करता सहयोग

वहीं, पार्षद सुनीता महावर ने अपनी सफाई में कहा कि वे लगातार नगर निगम अधिकारियों को पत्र और शिकायतें भेज रही हैं, लेकिन उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। पार्षद ने दावा किया कि अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है।

निगम और पार्षद की टकराहट, भुगत रही जनता

निगम अधिकारियों और पार्षद के बीच चल रही खींचतान का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत करने के बावजूद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। न सड़कें सुधरीं, न सीवरेज व्यवस्था और न ही सफाई में कोई सुधार हुआ।

आखिर जिम्मेदार कौन?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं, तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कौन करेगा?
क्या प्रशासन जागेगा? या फिर वार्ड 85 की जनता यूं ही मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रहेगी?