घुमंतू जाति के लिए डबल इंजन की राजस्थान सरकार निश्चित की सकारात्मक कार्य करेगी - दिया कुमारी

घुमंतू जाति के लिए डबल इंजन की राजस्थान सरकार निश्चित की सकारात्मक कार्य करेगी - दिया कुमारी

घुमंतू जाति उत्थान व्यास द्वारा घुमंतू महोत्सव 2024 जयपुर के महावीर स्कूल स्कीम में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम रहे क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा घुमंतू जाति एक बहुत बड़े समाज का ऐसा हिस्सा है जिसमे राष्ट्र सेवा में अपना तन मन धन न्योछावर किया 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान दिया महाराणा प्रताप को हथियार उपलब्ध कराए। राष्ट्र के प्रति इतना समर्पित होने के बावजूद भी आज यह समाज बहुत पिछड़ा हुआ है हम आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं देश बहुत आगे बढ़ चुका है लेकिन उसके बावजूद भी इनका पिछड़ा होना बहुत ही चिंतनीय विचारणीय प्रश्न है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम सभी समाज बंधुओ को पिछडे हुए समाज के लिए कार्य करना होगा इसके लिए सबसे पहले घुमंतू जाति के लिए रोजगार उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, हम  सभी समाज के लोगों को गाड़ियां लोहार, घुमंतू जाति के लोगों के साथ त्योहार को मनाना चाहिए सिर्फ बातें करने से कार्य नहीं चलेगा इन पर ध्यान लगाकर कार्य करेंगे तभी इन जातियों का विकास संभव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सालासर धाम राजस्थान के पुजारी विष्णु शर्मा ने की, मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विशिष्ट अतिथि ईश्वर योगी टैक्स राजस्थान नाथ समाज, डॉक्टर शालिनी तोमर निदेशक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ दाना शिवम हॉस्पिटल निर्मल भूतिया रहे।