जयपुराइट्स के दिलों में सजा आरडी बर्मन के संगीत का गुलिस्तां
जयपुर के मंच पर जो शब्द महान संगीतकार के लिए बोले गए उन्हीं शब्दों को गाने का रूप देते हुए संगीत सजाया गया। साथ ही संगीतकार को सच्ची श्रद्दांजलि दी गई। जैसे-जैसे संगीतकार की जीवनी शब्दों के जरिए बयां होती गई वैसे-वैसे वही शब्द गाने का रूप लेते गए। ये अनूठा संगीत प्रोग्राम जयपुर में पहली बार देखने व सुनने को मिला। मौका था आरडी बर्मन को ट्रीब्यूट देने के लिए हुई पावर ऑफ पंचम ए मेजिकल ईवनिंग का, जिसके जरिए संगीतकार स्वर्गीय आरडी बर्मन की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किशोर सरावगी व आर्किटेक्ट धीरज झामरिया ने उनको सम्मान दिया। दोनों गीत-संगीत से भरी शाम लेकर आए और बर्मन पर टॉक शो आयोजित किया। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में इस अनूठी शाम के सैकंड़ों लोग गवाह बने और देर तक बर्मन के गीतों को एंजॉय किया।
इन्होंने सजाई संगीत भरी शाम:
इस दौरान जयपुर के कलाकार ममता, प्रिया बोथरा, कोपल माथुर, अनुराधा माथुर, किशोर सरावगी और धीरज झामरिया ने पंचम द्वारा संगीतबद्ध गीतों की प्रस्तुति देकर संगीत प्रेमियों को मुग्ध कर दिया। प्रोग्राम का संचालन अंकिता सोमानी जैन ने किया तो रवि तिलवानी व ग्रुप ने संगीत संचालन किया।