Sara Ali Khan को कहा 'नाम बदलकर सीता रख लो।'

"बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वजह है — उनका धार्मिक स्थल पर जाना और वहां की तस्वीरें शेयर करना।"
हाल ही में नवरात्रि के अवसर पर सारा अली खान असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर दर्शन के बाद सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह सफेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टे में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का तूफान आ गया। कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को 'नाटकबाज़' कहा, तो वहीं कुछ ने उन्हें सलाह दे डाली कि वह अपना नाम बदलकर सीता रख लें। एक यूजर ने लिखा — “आप इस तरह इस्लाम को बदनाम नहीं कर सकतीं।” वहीं एक और ने सवाल उठाया — “सारा कभी इस्लामिक जगहों पर क्यों नहीं जातीं?”
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सारा किसी मंदिर जाने को लेकर ट्रोल हुई हैं। फरवरी 2025 में भी सारा झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए गई थीं और उन्होंने “जय बाबा बैद्यनाथ” लिखते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। उस वक्त भी कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और फिर वही 'नाम बदलकर सीता रख लो' जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी।
एक ओर जहां कुछ लोग सारा की धार्मिक आस्था और विविधता को सम्मान देने की भावना की सराहना करते हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उन्हें बार-बार ट्रोल किया जा रहा है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या एक सेलेब्रिटी का किसी भी धार्मिक स्थल पर जाना और उसे साझा करना उसकी पर्सनल चॉइस नहीं होनी चाहिए?