बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर पर युवती ने गंभीर लगाए आरोप

बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर पर युवती ने गंभीर लगाए आरोप

मशहूर अभिनेता शरद कपूर के खिलाफ एक युवती ने रेप की कोशिश और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती, जो खुद को एक अभिनेत्री और प्रोड्यूसर बताती है, ने शिकायत में दावा किया कि शरद ने उन्हें अपने घर बुलाया था और वहां गलत हरकत की।

सुरुचि शर्मा नाम की इस युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह शरद कपूर से फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थीं। इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल्स हुईं, जिनमें शरद ने युवती से मिलकर शूटिंग के सिलसिले में बातचीत करने की इच्छा जताई। शरद ने उन्हें अपनी लोकेशन भेजी और खार स्थित दफ्तर में मिलने का बुलावा भेजा।

हालांकि, जब युवती दफ्तर पहुंची, तो उन्हें यह पता चला कि वह स्थान शरद कपूर का घर था, न कि दफ्तर। तीसरी मंजिल पर शरद ने युवती को अपने बेडरूम में बुलाया, जहां शरद बिना कपड़ों के बैठे थे। युवती ने आरोप लगाया कि शरद ने उन्हें ‘किस मी’ और ‘हग मी’ कहकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने शरद को धक्का देकर वहां से भागने में कामयाबी पाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शरद कपूर, जो 'तमन्ना', 'दस्तक', 'जोश' और 'इसकी टोपी उसके सर' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और केस दर्ज कर लिया है।