Bengal में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, ममता बनर्जी का एलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोलकाता में जैन समाज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। ममता दीदी ने कहा – "जब तक मैं हूं, बंगाल में मुस्लिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करती रहूंगी. उन्होंने आगे कहा - "कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धर्म के कार्यक्रमों में क्यों जाती हूं... तो मेरा जवाब है कि मैं जाती रहूंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता।
बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। 'जियो और जीने दो' यही मेरा मंत्र है।"लेकिन उनके इस बयान पर राजनीति भी गर्मा गई है. भाजपा नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए ममता बनर्जी को “फर्जी हिंदू” बताया। उन्होंने कहा – "मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की दुकानों पर हमला हुआ, पुलिस पर भी हमला हुआ, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं। उनकी भाषा और आचरण ने साफ कर दिया है कि वे असली हिंदू नहीं हैं।" केंद्रीय स्तर पर भी वक्फ संशोधन कानून पर घमासान मचा हुआ है. यह कानून संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है और 8 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो गया है। लेकिन इस कानून की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अब तक 12 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. इन याचिकाओं पर अब 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले पर देशभर में कानूनी और राजनीतिक बहस तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट इस कानून को लेकर क्या रुख अपनाता है, और ममता बनर्जी का विरोध इस बहस को किस दिशा में मोड़ता है.. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़िए रहिए हमारे साथ!