महिलाओं को मिले पूरा हक – 33% आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

महिलाओं को मिले पूरा हक – 33% आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

राजस्थान में महिला कांग्रेस की ओर से आज एक बार फिर महिलाओं के राजनीतिक अधिकारों की बुलंद आवाज उठी। संसद सत्र के अंतिम दिन यानी 4 अप्रैल को महिला आरक्षण विधेयक को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर 33% आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद में पारित हो चुके महिला आरक्षण विधेयक को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि देश की आधी आबादी को राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके. "हम सिर्फ वादे नहीं, क्रियान्वयन चाहते हैं। महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए। जब संसद में बिल पास हो चुका है तो उसे लागू करने में देरी क्यों?"

महिला कांग्रेस ने सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखीं –महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को जल्द लागू किया जाए, इस विधेयक के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, महिलाओं को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में ज्यादा अवसर दिए जाएं।
महिला कांग्रेस का मानना है कि यह कानून महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर कितना और कब तक अमल करती है।