Colonel Rajyavardhan Rathore ने धाबास में किया बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ

Colonel Rajyavardhan Rathore ने धाबास में किया बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, धाबास और केसर विहार, धाबास में वर्षा जल संचयन हेतु बोरवेल निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यह कार्य 'कैच द रेन' अभियान के अंतर्गत ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ संकल्प के तहत किया जा रहा है।

कुल 150 बोरवेल रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वर्षा जल को संरक्षित कर भूजल स्तर को पुनः समृद्ध करना है। इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और उनके मार्गदर्शन को इस जल क्रांति का आधार बताया।

"जल संरक्षण अब एक जिम्मेदारी नहीं, जन-जन की प्रेरणा बन चुका है"

अपने संबोधन में कर्नल राठौड़ ने कहा, “हमें अपने राष्ट्र के लिए बड़े संकल्प के साथ कार्य करना है। वर्षा जल का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान प्रकृति को सुरक्षित रखने की दिशा में एक अभिनव पहल है।”

उन्होंने आगे कहा कि जल संकट से निपटने के लिए केवल सरकारी योजनाएं पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। “गांवों में मौजूद पारंपरिक जल स्रोतों जैसे कुएं, तालाब, बावड़ी, और नदियों के संरक्षण के लिए समुदाय को सक्रिय होना पड़ेगा,” उन्होंने जोड़ा।

“इंटीग्रेटेड प्लानिंग के साथ हो रहा है विकास”

कर्नल राठौड़ ने कहा कि झोटवाड़ा में बोरवेल निर्माण हो, उच्च जलाशयों का निर्माण या सड़क विकास—हर क्षेत्र में कार्य समेकित योजना के अंतर्गत हो रहा है। साथ ही ‘नदी से नदी जोड़ो’ अभियान के माध्यम से दीर्घकालिक जल प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में जल संकट को जड़ से मिटाने का लक्ष्य सामूहिक भागीदारी से ही संभव होगा। “हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित जल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” कर्नल राठौड़ ने अंत में कहा।