एक इवेंट में बाइक चलाकर एंट्री करते दिखे अक्षय कुमार
एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान में फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं. इसी अवसर पर गुरुवार देर रात अक्षय दिल्ली रोड स्थित होटल ताज आमेर में बाइक चलाकर एंट्री करते हुए देखे गए. यहां वे एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे अक्षय कुमार ने कहा- नए साल में उनकी स्काई फोर्स जैसी फिल्म आ रही है और इसी मौके पर पोको (मोबाइल) का साथ भी मिला है. यह उनके लिए लिए परफ़ेक्ट मौका है, ऐसे में आप लोगों के बीच आकर खुशी हो रही है
अक्षय ने कहा- मेरी फिल्म आ रही है, जो अनसंग हीरोज की कहानी को बयां करेगी. स्काई फोर्स नाम से हमने यह फिल्म बनाई है, जिसे 24 जनवरी को रिलीज करेंगे. वहीं जयपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग भी कर रहा हूं काफी दिन से यहीं हूं और यहां अपनापन महसूस होने लगा है.
स्काई फोर्स के बाद हेरा फेरी होगी। इस दौरान पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा- X7 सीरीज के साथ, हम प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं.