दीपावली की तैयारी- सोने और चांदी की कीमतों में बंपर उछाल

दीपावली की तैयारी- सोने और चांदी की कीमतों में बंपर उछाल

जैसे-जैसे दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है, भारतीय बाजार में सोने और चांदी की मांग में तेजी आई है.  इस बढ़ती मांग के चलते भारत में स्टैंडर्ड सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही हैं. शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है.

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अक्षय मित्तल के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में विश्व स्तर पर सोने की डिमांड में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने से भारतीय बाजार में सोने की मांग और भी बढ़ गई है.  उन्होंने कहा कि इस समय स्टैंडर्ड सोने की कीमत इतिहास में पहली बार 80,000 रुपए के करीब पहुंच गई है. दीपावली तक यह कीमत 85,000 रुपए तक भी जा सकती है. जयपुर सर्राफा कमेटी द्वारा जारी भाव के अनुसार, जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,500 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 73,900 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 60,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 47,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी की बात करें तो, रिफाइन चांदी की कीमत भी तेजी से बढ़कर 94,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. इस तरह, दीपावली के इस पावन पर्व के मद्देनजर बाजार में सोने और चांदी की मांग में वृद्धि से लग रहा है कि इस साल की दीपावली में लोग धातुओं के साथ उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं.