ताश की गड्डी के साथ पकड़े गए जुआरी , पुलिस ने सिखाया सबक!

जयपुर के रामगंज इलाके में पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई रामगंज थाना पुलिस ने की है.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 18,050 रुपये की जुआ राशि और ताश के पत्ते जब्त किए हैं. दरअसल, जयपुर उत्तर की पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने जिले के सभी थानाधिकारियों को लोकल एक्ट्स के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसी के तहत रामगंज थाना पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई अंजाम दी. इस ऑपरेशन की निगरानी एडिशनल DCP डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित, ACP हरिशंकर शर्मा और थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने की. पुलिस टीम ने मौके से जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें शामिल हैं -सिकंदर बैग, हसीनुद्दीन सिद्दगी, जाहीद कुरैशी, महताब अली, शफीकुर्रहमान, मोहम्मद कलीम, मुश्ताक अली, नवेद इकबाल. इन सभी पर बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. जयपुर में कानून तोड़ने वालों पर अब सख्ती तेज हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।