मुंबई के नायगांव में हैवानियत- डेढ़ महीने के कुत्ते से रेप का मामला सामने आया

मुंबई के नायगांव में हैवानियत- डेढ़ महीने के कुत्ते से रेप का मामला सामने आया

मुंबई के नायगांव इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवक पर डेढ़ महीने के कुत्ते के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस घटना का खुलासा टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने किया।

जया ने बताया कि उनका एक डॉग रेस्क्यू एनजीओ है। बीते गुरुवार को उन्हें नायगांव से एक लड़की का फोन आया, जिसने इस घिनौनी घटना की जानकारी दी। लड़की ने बताया कि टिमरी गांव के एक चाल में रहने वाला युवक पिछले तीन दिनों से लगातार कुत्ते के साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दे रहा था।

पीड़िता ने जब इस घटना की शिकायत लड़के की मां से की, तो मां ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है और इस आधार पर उसे छुड़ा लेगी।

एनजीओ और प्रशासन का कदम
जया भट्टाचार्य के अनुसार, एनजीओ की टीम ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रशासन से शिकायत की। फिलहाल, पीड़ित कुत्ते को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

यह घटना समाज में बढ़ती हैवानियत का एक और उदाहरण है, जो सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर इंसान कहां जा रहा है।