Chepauk में Chennai की सबसे शर्मनाक हार, क्या खत्म हो रहा है ‘कप्तान कूल’ का युग?

Chepauk में Chennai की सबसे शर्मनाक हार, क्या खत्म हो रहा है ‘कप्तान कूल’ का युग?

चेपॉक की पिच पर आज जो हुआ, वो ना तो फैन्स ने सोचा था और शायद ना ही खुद महेंद्र सिंह धोनी ने… कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 104 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया और सिर्फ 59 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लीग की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।

नरेन का ऑलराउंड धमाका

कोलकाता के स्टार सुनील नरेन ने महज़ 18 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेली और गेंद से 3 विकेट झटककर चेन्नई की रीढ़ ही तोड़ दी। केकेआर की गेंदबाज़ी इतनी धारदार रही कि जडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, और धोनी भी महज़ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

चेन्नई का शर्मनाक रिकॉर्ड

  • आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार 5वीं हार

  • चेपॉक स्टेडियम में पहली बार लगातार 3 मैचों में हार

  • पूरी टीम 104 रन पर ऑलआउट — एक दशक में सबसे खराब घरेलू प्रदर्शन

क्या खत्म हो रहा है सीएसके का स्वर्ण युग?

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने सालों तक आईपीएल पर राज किया है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर ये सवाल उठने लगे हैं —
क्या सीएसके का 'गोल्डन एरा' अब ढलान पर है?
या फिर धोनी अपने करिश्माई अंदाज़ में एक और कमबैक की कहानी लिखेंगे?

फैन्स की उम्मीदें कायम

चेन्नई के फैन्स अब भी ‘थाला’ पर भरोसा रखते हैं, लेकिन अब टीम को ना सिर्फ रणनीति में बदलाव करना होगा, बल्कि मिडिल ऑर्डर से लेकर बॉलिंग लाइनअप तक नए जोश की ज़रूरत है