गर्मी से हाल बेहाल, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण से अगले 2-3 दिन राजस्थान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. बीकानेर सीकर जयपुर व भरतपुर संभाग में अलग-अलग समय में खंड बारिश की सम्भावना है. जोधपुर पाली उदयपुर संभाग में अधिकतर मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. फिर भी कुछ सीमित दायरे में मौसम बदल सकता है सम्भावना 2-3% है. वहीं आगामी दिनों में जैसलमेर फलौदी बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ अनुपगढ जयपुर भरतपुर दूदू सीकर जिलों में अचानक आंधी के साथ बारिश की सम्भावना अगले 48-60 घंटे में बन रही है. एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में एक्टिव होने से प्रदेश में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. लोगों को बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.