केजरीवाल को ED की 6 दिन की रिमांड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 22 मार्च को PMLA कोर्ट ने 6 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया. इस मामले में दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. सुनवाई दोपहर 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली. अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें ED कस्टडी में अपने स्वास्थ्य की वजह से मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड किया गया है. उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है, हालांकि वह पूरी रात ठीक से सो नहीं सके। अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है.
ED को मिला अब तक रेड में एक रुपया भी नहीं है. जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, वह आज सामने आ गई है. AAP नेता आतिशी ने कहा कि मोदीजी को चैलेंज किया जा रहा है कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया है। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल के नाम चिट्ठी लिखी है. उसने लिखा- डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टु तिहाड़ क्लब.कट्टर ईमानदारी के आपके सारे जुमले और ड्रामे का आखिर अंत हो गया है. मैं मानता हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां हैं, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल. CEO-मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन.