रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन

रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन

केंद्रीय अस्पताल/उत्तर पश्चिम रेलवे और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट  के रेलवे संगठन (आरएआईएसए)
 के संयुक्त तत्वाधान में 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024  का आयोजन 28 व 29 सितंबर 2024 को जयपुर किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट  के रेलवे संगठन की 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024  का उद्घाटन समारोह 28 सितंबर 2024 को रेलवे अधिकारी क्लब, रेल निकुंज, जगतपुरा में आयोजित किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मान सिंह, महानिदेशक (रेलवे स्वास्थ्य सेवा) रेलवे बोर्ड  तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे रहे। 
इस सम्मेलन में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीसी मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. लक्ष्मी मीणा तथा केंद्रीय अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश वर्मा सहित भारतीय रेलवे स्वास्थ सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।

इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय "क्रिटिकल केयर, ऑंकोलॉजी और ऑपरेटिंग रूम और दर्द इकाई का प्रोटोकॉल है।  इस विषय पर चर्चा करने के लिए देश भर के रेलवे के विशेषज्ञ और प्रशासक एकत्रित हो रहे हैं। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, कार्यशालाएं और चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निश्चेतना (एनेस्थीसिया) चिकित्सा विज्ञान और क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और विकास पर चर्चा कर इसकी गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार करना है जिससे चिकित्सकों के ज्ञान और कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी और मरीजों की संतुष्टि में सुधार होगा।

डॉ. पी सी मीना, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे के स्वागत उद्बोधन के बाद डॉ. रुचि जैन, डॉ. अरबिंद  रे, डॉ. सुशील कृष्णन, डॉ.  नीलेंदु चक्रवर्ती, डॉ. हरीश वर्मा, डॉ. उपेंद्र शर्मा, डॉ. एम सी पंवार, डॉ. रितु शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र  गर्ग,  डॉ.प्रीति अग्रवाल, डॉ. प्रिया गर्ग , डॉ.चंद्रकांत पटेल ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।