26/11 का मास्टरमाइंड को कोर्ट ने दी 18 दिन की NIA कस्टडी

26/11 का मास्टरमाइंड को कोर्ट ने दी 18 दिन की NIA कस्टडी

2008 में मुंबई पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक का मास्टरमाइंड, तहव्वुर राणा, आखिरकार भारत की एजेंसियों की गिरफ्त में है।

 64 वर्षीय राणा को कल रात अमेरिका से एक स्पेशल विमान के ज़रिए भारत लाया गया, और आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA उससे पूछताछ की शुरुआत कर सकती है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीती रात लगभग 2 बजे विशेष सुनवाई के बाद तहव्वुर राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट के स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने यह फैसला बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद सुनाया। सूत्रों के मुताबिक, आज से NIA के SP और DSP रैंक के अधिकारी, इंटरोगेशन रूम में CCTV कैमरों के सामने उससे सवाल-जवाब करेंगे, और पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी। पूछताछ के हर दिन की एक डायरी तैयार की जाएगी, और आखिर में तहव्वुर राणा का डिस्क्लोजर स्टेटमेंट केस डायरी का हिस्सा बनेगा। बीती रात NIA अधिकारियों के साथ तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें एजेंसी के अफसर उसे कस्टडी में लेते नजर आ रहे हैं। वहीं आज अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने एक और तस्वीर जारी की है, जिसमें अमेरिकी मार्शल उसे औपचारिक रूप से NIA के हवाले करते दिख रहे हैं। बताते चलें कि तहव्वुर राणा को भारत लाने की यह कार्रवाई कई सालों की कूटनीतिक कोशिशों के बाद पूरी हुई है। अब देखना होगा कि राणा की ये कस्टडी 26/11 के पीछे की और परतों को खोलने में कितनी कामयाब होती है। जुड़े रहिए Janta Darbar News के साथ, हम आपको इस बड़े मामले पर हर अपडेट देंगे।