मलेशिया में हेलिकॉप्टर हादसे में 10 लोगों की मौत
मलेशिया के नेवी द्वारा आयोजित की गई 90वीं सालगिरह परेड की रिहर्सल के दौरान मंगलवार को हवा में दो हेलिकॉप्टर टकरा गए, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में सभी मौत के शिकार नेवी के क्रू मेंबर्स थे. यह हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ. हादसे के बाद सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी. मलेशियाई नेवी ने बताया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ... हेलिकॉप्टर्स की टक्कर के कारण यह घटना हुई. हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद एक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद स्विमिंग पूल में जा गिरा, जबकि दूसरा हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया. मलेशिया के रक्षा मंत्री दातुक सेरी मोहम्मद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जांच की अपील की है.