Delhi की हार, Mumbai की जीत, 19वें ओवर में तीन रन आउट!

Delhi की हार, Mumbai की जीत, 19वें ओवर में तीन रन आउट!

IPL 2025 का रोमांच हर दिन नए मोड़ ले रहा है और रविवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले ने तो मानो क्रिकेट फैंस की धड़कनें ही थाम दीं। सुपर संडे के इस सुपर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, वो भी सिर्फ 5 विकेट पर। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय मुकाबले में पूरी तरह जमी हुई नजर आई लेकिन आखिरी चार ओवरों में खेल ऐसा पलटा कि दिल्ली के हाथों से जीत फिसल गई।

19वां ओवर बना दिल्ली के सपनों का कब्रगाह

16 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 164/6 था और टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे। लेकिन फिर आया 18वां और 19वां ओवर — जो साबित हुआ मैच का टर्निंग पॉइंट। इन दो ओवरों में दिल्ली ने 4 अहम विकेट गंवा दिए, जिसमें 19वें ओवर में हुए तीन लगातार रन आउट ने दर्शकों को भी हक्का-बक्का कर दिया।

आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा — तीनों एक ही ओवर में रन आउट हो गए। ये नजारा IPL इतिहास के सबसे अविश्वसनीय पलों में से एक बन गया।

कप्तानों की प्रतिक्रियाएं: एक मायूस, एक खुशहाल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मैच के बाद निराशा जताते हुए कहा,

"इस मैच को हमें बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से जल्द से जल्द भूल जाना चाहिए।"

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरी जीत से काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मैच के हीरो रहे कर्ण शर्मा की तारीफ करते हुए कहा,

"37 साल की उम्र में भी उन्होंने साबित कर दिया कि अनुभव हमेशा काम आता है।"

कर्ण शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

दिल्ली के स्टार फ्लॉप रहे

दिल्ली की उम्मीदें तब तक बनी रहीं जब तक करुण नायर और केएल राहुल क्रीज पर थे। लेकिन करुण नायर के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। केएल राहुल 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने जबकि विपराज निगम ने 8 गेंदों में 14 रन जोड़े।

सबक और रणनीति की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स को अब आत्मविश्लेषण की जरूरत है। IPL जैसे टूर्नामेंट में एक ओवर भी मैच का रुख पलट सकता है — और यही सबक इस हार से मिला।

दिल्ली को अब अगले मुकाबले में आत्मविश्वास और एकजुटता दोनों के साथ उतरना होगा।