जोधपुर में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी

जोधपुर में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी

जयपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के स्टार्टअप योजना से जुड़े हुए युवा उद्यमियों को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों  के विख्यात 7 युवा स्टार्टअप उद्यमियों हुसैन खान, जावेद कागजी, एडवोकेट मुराद अली शेख, मोहम्मद कैफ, अयूब खान, रोहील खान, उस्मान खान चौहान को डॉ. कलाम स्टार्टअप राष्ट्र स्तरीय यूथ अवार्ड 2024  से नवाजा गया।

इस दौरान युवा उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र भेंट कर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया.. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित  सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांसद दामोदर अग्रवाल तथा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने युवा उद्यमियों को सम्मानित किया। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के वादे को धरातल पर यथार्थ रूप में जीवित करता है। वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि स्टार्टअप युथ अवार्ड 2024 की प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के युवा उद्यमियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाना निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल साबित होगी।