घर-घर किया जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के लिए मांगे वोट

घर-घर किया जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के लिए मांगे वोट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के मद्देनजर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने रविवार को घर- घर जनसंपर्क किया और लोगों को रोड शो में आने का न्योता दिया। इसके साथ ही विधायक शर्मा ने सर्व समाज को साधने के लिए ब्राह्मण, बंगाली, यूपी-बिहार, मेहरा समाज के लोगों से समर्थन प्राप्त किया। वहीं अशोकपुरा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक शर्मा ने दलित वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इससे पूर्व विधायक शर्मा ने रविवार सुबह 7 बजे काबरा हॉस्पिटल चौक, वार्ड 45 से घर-घर जनसंपर्क प्रारंभ किया। उन्होंने जमुना नगर, जमुना नगर विस्तार, जमुना डेयरी, मेहरा बस्ती, हरी नगर, सुशीलपुरा, अशोकपुरा, गायत्री नगर आदि इलाकों में घर- घर मोदीजी की राम-राम पहुंचाई.

विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए मातृशक्ति और युवाओं से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं से सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पीएम मोदी का नारा अबकी बार 400 पार को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। विधायक शर्मा ने कहा कि जौहरी बाजार में एलएमबी होटल से लेकर बड़ी चौपड़ पुरोहित जी के कटले तक सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया जाएगा. विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर के सर्व समाज को साधते हुए भाजपा के पक्ष में लाने के लिए विशेष प्रयास किया। सुशीलपुरा की बंगाली कॉलोनी, जमुना नगर विस्तार की कच्ची बस्ती, हरि नगर, कटेवा और देवी नगर के बिहार समाज, डिग्गी हाउस में ब्राह्मण प्रतिनिधि सम्मेलन, देर शाम को बाल निवास गार्डन में बिहार समाज जयपुर के छठ पूजा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया और देशहित में एकजुटता के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

शर्मा ने कहा कि सभी समाजों से भरपूर समर्थन मिल रहा है. यमुनानगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान विधायक गोपाल शर्मा से बच्चों ने क्रिकेट खेलने का आग्रह किया और कहा कि आप खेलेंगे तो ही हमारे घर वाले वोट देंगे। उसके बाद बच्चों की बात मानते हुए विधायक शर्मा ने उनके साथ क्रिकेट खेला। इसके बाद बच्चों ने नरेंद्र मोदी और गोपाल शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए. भाजपा श्याम नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, पार्षद धीरज शर्मा, पार्षद पवन शर्मा नटराज.